रविवार, 27 फ़रवरी 2022

असर_बेअसर_मोहब्बत

दो पल गुजर जाए 

उनकी बाहों में ऐसी दुआ करता है 

आज मुस्कुरा कर पलकें झुका कर चली गई 

अब पूछता है क्या कह गईं वो


देखना बेइंतेहा मोहब्बत सा 

रोदन उसका बिछड़े हिरण सा

लगता है देखकर सबको ऐसा 

कि ढाती है वो कोई कहर सा


अंजाम नही पता होगा क्या 

सूरत है कोई ख़ूबसूरत सा 

ए महफिल न कर कोई मुश्किल 

मरता है कोई बदसूरत सा


नींद में कोई खलल डाली है

बेअसर पर असर डाली है

शहर छोड़ कर घर क्या आया 

पहर भर में कहर ढा दी है


तन्हाई है कटती नहीं 

जाम बेअसर हैं चढ़ती नहीं

करती है बात अब हर रोज़

मोहब्बत है पर वो कहती नहीं


#बेढँगा_कलमकार ✍ इन्द्र कुमार (इ.वि.वि.)

1 टिप्पणी:

शुक्रिया 💗

थी आवाज भर, जो कभी सुकून

सजीव तस्वीर, वो नज़र, काजल, बिंदियां  कमाल की थी मुस्कुराता चेहरा, छिपी उसमें गुनेहगार भी थी दी थी जख्म, दर्द नहीं  कराह थी, शिथिल पड़े  एहस...