मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

इश्क़ का बादल

तन्हाई में गुजर रहे हैं

सावन वर्षों से नही बरस रहे हैं


कभी घटा बन उड़ आओ

मेरा गांव वर्षों से तरस रहे हैं


साड़ी तेरी उपवन की छटा

बरस जाओ घनघोर घटा


आंखे हो गई है मरुस्थल

जरुरत है आसुओं की प्रिया


पल पल भर में बरसती थी

आज़ कई वर्षों से न बरसी


एक और आखरी आश थी 

भुल क्यूं गई मेरे गांव की गली


तेरा आना पहर भर कभी 

कोई नदी की लहर सा था 


रुठे हो क्यूं बताओं तो सही 

किनारा तेरा अधर सा था


कोई था उतरता तलब में तेरी 

मन भर जाता अधर देख तेरी


गांव की थी तू नदी अकेली 

कैसे अब प्यास बुझेगी अलबेली


भूख नही प्यास बुझती नही 

खेल कोई थी हुई जादुई


बयार चीखती हुई पूर्व की

बरस जाओ सावन की सखी


#बेढँगा_कलमकार

✍ इन्द्र कुमार (इ.वि.वि.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शुक्रिया 💗

थी आवाज भर, जो कभी सुकून

सजीव तस्वीर, वो नज़र, काजल, बिंदियां  कमाल की थी मुस्कुराता चेहरा, छिपी उसमें गुनेहगार भी थी दी थी जख्म, दर्द नहीं  कराह थी, शिथिल पड़े  एहस...