शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

इतने भोले भाले हो किसी की नजर लग जाएगी

करे जो बात दिल से तो मोहब्बत हो जाएगी 

नफरत भरी लहजे में बात किया करो


गुजरते हो उसके घर वाली गली से 

दिख जाए कभी तो नजरे छिपा लिया करो 


कोई मौका नहीं छोड़ता दिल तोड़ने में

कोई तुमसे भी ख़ूबसुरत मिला तो छोड़ जाएगी 


मालूम है असलियत फिर भी इतना एहतराम क्यूं

विषकन्या है डंस लेगी डंसा है विष छोड़ जाएगी 


संजोए हो जो मोहब्बत इतनी 

छोड़ी जो मोहब्बत से नफ़रत हो जाएगी


बचा के रखो खुद को दुनियां के नजर से 

इतने भोले भाले हो किसी की नजर लग जाएगी


#बेढँगा_कलमकार 

✍ इन्द्र कुमार (इ.वि.वि.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शुक्रिया 💗

थी आवाज भर, जो कभी सुकून

सजीव तस्वीर, वो नज़र, काजल, बिंदियां  कमाल की थी मुस्कुराता चेहरा, छिपी उसमें गुनेहगार भी थी दी थी जख्म, दर्द नहीं  कराह थी, शिथिल पड़े  एहस...