कभी कभी मुझे लगता है, उससे बात किया जाय
दिल में है जो भड़ास सब निकाल दिया जाय
डरता हु कि वो क्या सोचेगी मेरे बारे मे
इसी डर में मेरी सारी दिन-रात निकल जाय
खाता हूँ पौष्टिक आहार ताकि आये ताकत और हौसला
डर न लगे, इस लिए किया हूँ ये फ़ैसला
लेता हूँ टीप्स यू ट्यूब और मित्रों से
पर फ़ेल हो जाते मेरे सारे टिप्स और पैतरा
#बेढँगा_कलमकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
शुक्रिया 💗