गुरुवार, 12 अगस्त 2021

अपनी निगहो से जो चोट की थी दिल पर

एक अरसे से कोई खत न कोई संदेश आयी 

दहक रहा है दिल अग्नि सा कैसी है वो रोग लगायी 

और अपनी निगहो से जो चोट की थी दिल पर 

आज वो चोट फ़िर से है उभर आयी


दर्द स्पष्ट झलक रहा है उसके चेहरे पर 

चोट गहरा है, इलाज नही है शहर भर 

तापमान बढ़ रहा है उसके बदन का 

और जलमग्न हो रहे हैं पूरे की पूरे शहर


#बेढँगा_कलमकार

✍  इन्द्र कुमार  (इ.वि.वि.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शुक्रिया 💗

थी आवाज भर, जो कभी सुकून

सजीव तस्वीर, वो नज़र, काजल, बिंदियां  कमाल की थी मुस्कुराता चेहरा, छिपी उसमें गुनेहगार भी थी दी थी जख्म, दर्द नहीं  कराह थी, शिथिल पड़े  एहस...