गुरुवार, 12 मई 2022

इस्तेमाल करके छोड़ दिया क्या

जो मेरी तेरी बाते होती हैं

उसे मोहब्बत का नाम दे दूं क्या 


बहुत चिढ़ाते हैं लोग मुझे

क्या कहती हो शादी कर लूं क्या 


आज से नही स्कूली संगत से 

अच्छा था, ख़ुद को बिगाड़ दू क्या  


सफ़ाई देने के बावजूद मानते नही दोस्त

क्या कहती हो दोस्ती खराब कर लू क्या


मेरी एक बात मानोगी क्या 

मुझसे नाराज रहोगी क्या


जो तेरह लोगों से नयन मटक्का करती हो

इसी का कारोबार करोगी क्या


तुम्हे मुझसे अब कोई इश्क नहीं है 

रुको मर जाऊं क्या 


चुप एक सावल भी नहीं

जहर का प्याला है गटक जाऊ क्या


सुना हू कल सुसाइड नोट लिख रही थी

दिल तोड़ दिया क्या 


अरे वाह मतलब जैसे को तैसा मिल गया 

इस्तेमाल करके छोड़ दिया क्या


#बेढँगा_कलमकार 

✍ इन्द्र कुमार (इ.वि.वि.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शुक्रिया 💗

थी आवाज भर, जो कभी सुकून

सजीव तस्वीर, वो नज़र, काजल, बिंदियां  कमाल की थी मुस्कुराता चेहरा, छिपी उसमें गुनेहगार भी थी दी थी जख्म, दर्द नहीं  कराह थी, शिथिल पड़े  एहस...